ईडी ने आंध्र-तेलंगाना में मछली टैंकों के निर्माण से जुड़े मामले में की कार्रवाई

 


नई दिल्ली, 02 दिसंबर (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मछली टैंकों के निर्माण के लिए किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लोन की मंजूरी में धोखाधड़ी के संबंध में जांच के लिए आंध प्रदेश और तेलंगाना में छह जगहों पर तलाशी ली। केंद्रीय जांच एजेंसी ने यह तलाशी अभियान धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए)- 2002 के प्रावधानों के तहत चलाया है।

ईडी ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर बताया कि मछली टैंकों के निर्माण के लिए किसान क्रेडिट कार्ड के तहत ऋण की मंज़ूरी में धोखाधड़ी के मामले में जांच के लिए छह स्थानों पर तलाशी ली गई। यह तलाशी अभियान 29 नवंबर को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ऋण एग्रीगेटर्स के छह आवासों और कार्यालय परिसरों में पीएमएलए के प्रावधानों के तहत चलाया गया था।

ईडी ने कहा कि तलाशी अभियान में डिजिटल उपकरण और विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद और जब्त किए गए हैं। इसके साथ ही इस तलाशी अभियान के दौरान आय से अर्जित कई चल-अचल संपत्तियों का खुलासा करने वाले दस्तावेज भी बरामद किए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/पवन