लखनऊ, मुंबई और कोलकाता में ईडी के छापे

 


लखनऊ, 12 जुलाई (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लखनऊ, मुंबई और कोलकता में शुक्रवार को छापेमारी की। इस दौरान कई अहम दस्तावेज और 2.98 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए हैं। हमारा इंडिया क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में अनियमितता के मामले में यह कार्रवाई की गई है।

ईडी के मुताबिक पीएमएलए-2002 के प्रावधानों के तहत कोलकाता, लखनऊ और मुंबई में हमारा इंडिया क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के मामले में तलाशी अभियान चलाया गया है। इस अभियान के दौरान हमारा इंडिया और सहारा समूह की अन्य संस्थाओं के बही-खाते, डिजिटल डिवाइस समेत कई आपत्तिजनक दस्तावेज और 2.98 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण / पवन कुमार श्रीवास्तव