लालू परिवार के करीबी अमित कत्याल के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
नई दिल्ली, 12 मार्च (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को लालू प्रसाद यादव के परिवार के करीबी कारोबारी अमित कत्याल के दिल्ली, गुरुग्राम और सोनीपत के ठिकानों पर छापेमारी की है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने लालू प्रसाद यादव परिवार के करीबी सहयोगी और कारोबारी अमित कत्याल के दिल्ली, गुरुग्राम और सोनीपत स्थित ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी टीम की ये छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चल रही है।
उल्लेखनीय है कि ईडी अमित कत्याल पर पहले भी एक्शन ले चुकी है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने जमीन के बदले नौकरी मामले में अमित कत्याल को पिछले साल नवंबर में गिरफ्तार किया था। बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के करीबी बताए जाने वाले कत्याल एके इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/संजीव