चिटफंड मामले में दिल्ली सहित दो दर्जन से अधिक जगहों पर ईडी की छापेमारी
Oct 4, 2024, 17:13 IST
नई दिल्ली, 04 अक्टूबर (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को चिटफंड मामले में कोलकाता, पंजाब, दिल्ली, मुंबई सहित देशभर में 24 से अधिक जगहों पर छापेमारी की। ये छापेमारी चिटफंड में शामिल लोगों के खिलाफ की गई है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी ने कोलकाता, पंजाब, दिल्ली और मुंबई में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग गतिविधियों से जुड़े चिटफंड मामले में जारी जांच के सिलसिले में की गई है। हालांकि, इस कार्रवाई की विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिली है।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर