कारोबारी के चालक के हाउसिंग बोर्ड जामुल भिलाई स्थित घर में ईडी की दबिश

 


रायपुर, 2 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में कारोबारी के यहां काम करने वाले चालक के हाउसिंग बोर्ड जामुल भिलाई स्थित घर में गुरुवार को ईडी ने दबिश दी है। शाम से ईडी के अधिकारियों द्वारा पूछताछ जारी है । कारोबारी के नाम का खुलासा नहीं हो सका है।

प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाउसिंग बोर्ड जामुल के ब्लाॅक 15 में, क्वार्टर नंबर 17 में रहने वाले आसिम दास उर्फ बप्पा के घर पर ईडी की टीम ने दबिश दी है। शाम करीब छह बजे ईडी के अधिकारी तीन गाड़ियों से वहां पहुंचे हैं। समाचार लिखे जाने तक ईडी के अधिकारी जांच व घर में उपस्थित लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। यह मामला किसी घोटाले से जुड़ा है या फिर महादेव बुक सट्टा के हवाला से, यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है। अर्धसैनिक बलों के जवानों के साथ पहुंचे ईडी के अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा