अरविंद केजरीवाल को ईडी का समन, 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अरविंद केजरीवाल को समन भेजकर 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। केंद्रीय जांच एजेंसी दिल्ली की शराब नीति घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करेगी।
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजकर 02 नवंबर को बुलाया है। केंद्रीय जांच एजेंसी केजरीवाल से दिल्ली की शराब नीति घोटाला मामले में पूछताछ करेगी। इससे पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) अप्रैल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुला चुकी है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में ही अभी जेल में बंद हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/आकाश