जगन रेड्डी और चन्द्राबाबू नायडू को चुनाव आयोग का नोटिस

 


नई दिल्ली, 06 मई (हि.स.)। चुनाव आयोग ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी और पूर्व मुख्यमंत्री चंद्राबाबू नायडू को एक दूसरे के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग करने के मामले में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर चेताया है।

दोनों नेताओं के खिलाफ निर्देश जारी करते हुए आयोग ने कहा है कि उन्हें भविष्य में ज्यादा सतर्कता बरतते हुए सार्वजनिक बयान देना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/आकाश