खालिदा ज़िया के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए ढाका जाएंगे जयशंकर

 

नई दिल्ली, 30 दिसंबर (हि.स.)। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री एवं बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की मुखिया खालिदा ज़िया के अंतिम संस्कार में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर करेंगे।

विदेश मंत्रालय ने आज यहां एक बयान में यह जानकारी दी। बयान में कहा गया कि विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री एवं बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की अध्यक्ष खालिदा ज़िया के अंतिम संस्कार में भारत सरकार एवं देश की जनता का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके लिए वह बुधवार, 31 दिसंबर को ढाका जाएंगे।

बेगम खालिदा ज़िया का आज सुबह ढाका के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 80 वर्ष की थीं। वह दिल और फेफड़ों के संक्रमण से पीड़ित थीं। वह निमोनिया से भी जूझ रही थीं। बीएनपी के फेसबुक पेज पर कहा गया है, ''खालिदा जिया का निधन सुबह करीब 6:00 बजे फज्र की नमाज के ठीक बाद हुआ।''

खालिदा ने लगातार तीन संसदीय चुनाव में पांच सीटों से चुनाव लड़ा और सभी पर जीत हासिल की। खालिदा ने बांग्लादेश की 20 मार्च 1991 को पहली महिला प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली। खालिदा 15 फरवरी 1996 को हुए आम चुनाव में जीत के बाद लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बनीं। अक्टूबर 2001 को जस्टिस लतीफुर रहमान की अध्यक्षता वाली कार्यवाहक सरकार के तहत हुए अगले संसदीय चुनाव में बीएनपी के नेतृत्व वाले चार दलों के गठबंधन ने जातीय संसद में दो-तिहाई से अधिक सीटें जीतीं। 10 अक्टूबर 2001 को खालिदा ने तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। इसके बाद वह अवामी लीग की सरकार के दौरान विपक्ष की मजबूत नेत्री की भूमिका में रहीं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेगम खालिदा जिया के निधन पर शोक जताते हुए इसे बांग्लादेश के लिए अपूरणीय क्षति बताया और बेगम खालिदा जिया के परिवार और बांग्लादेश के लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भारत-बांग्लादेश संबंधों के सुदृढ़ीकरण में भी उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। प्रधानमंत्री ने वर्ष 2015 में ढाका में बेगम खालिदा जिया से हुई अपनी मुलाकात को भी याद किया और कहा कि उनकी सोच और विरासत भारत-बांग्लादेश साझीदारी को आगे दिशा देती रहेगी।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन बुधौलिया