वाइब्रेंट गुजरात समिट : दुबई एक्सपो से भारत और यूएई के बीच ट्रेड मजबूत हुआ : पीयूष गोयल
-इंडिया-यूएई कंट्री सेमिनार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व की मुख्यमंत्री ने की सराहना
गांधीनगर, 10 जनवरी (हि.स.)। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 10वें संस्करण के पहले दिन गांधीनगर के महात्मा मंदिर में इंडिया-यूएई कंट्री सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि दुबई एक्सपो द्वारा भारत और यूएई के बीच ट्रेड मजबूत हुआ है। बीएपीएस के निर्माणाधीन मंदिर की अपनी मुलाकात को याद करते हुए उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे सुन्दर मंदिरों में से एक मंदिर यूएई में निर्मित हो रहा है और इसके लिए यूएई का सहयोग अभूतपूर्व रहा है।
सेमिनार को संबोधित करते मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत और यूएई के संबंध ट्रेड से आगे बढ़कर टूरिज्म, टेलेंट और ट्रेडिशन तक विस्तृत हो रहे हैं। इस संबंध में कहा कि भारत और यूएई के बीच द्विपक्षीय संबंधों में गुजरात का न केवल महत्वपूर्ण स्थान है, बल्कि गुजरात पोर्ट लेड डेवलेपमेंट, ईज ऑफ लॉजिस्टिक्स और कार्गो हैंडलिंग कैपेसिटी में भी भारत-गुजरात और यूएई की भागीदारी का आधार बना है। उन्होंने कहा कि भारत और यूएई का पांच हजार वर्षों से अधिक पुराने संबंधों का इतिहास है, इसके अलावा दोनों देश मानव जाति के समक्ष आने वाली समस्याओं का समाधान करने के लिए भी मिलकर प्रयास कर रहे हैं। भारत और यूएई ने पोर्ट्स, फाइव स्टार होटल और शॉपिंग मॉल, शिपिंग और फूड पार्क जैसे क्षेत्रों में आपसी रणनीतिक सहयोग के लिए एमओयू किए है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2015 में यूएई की अपनी पहली स्टेट विजिट करके दोनों देशों के बीच संबंधों में एक नया अध्याय शुरू किया था। प्रधानमंत्री की यूएई के राष्ट्रपति के साथ आत्मीय मित्रता का प्रतिबिंब भारत-यूएई द्विपक्षीय संबंधों में भी देखने को मिलता है। पिछले वर्ष दोनों देशों के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट- कोम्प्रीहेन्सिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट (सीईपीए) साइन हुआ है जिसके परिणामस्वरूप द्विपक्षीय व्यापार में 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात के एफडीआई में यूएई का 2.4 बिलियन यूएस डॉलर का हिस्सा है और गिफ्ट सिटी के साथ भी दुबई इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर के माध्यम से बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसीज और रेग्युलेटरी प्रेक्टिस के क्षेत्र में कई एमओयू हुए हैं।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि लॉजिस्टिक्स एवं पोर्ट्स के क्षेत्र में दुबई की अग्रणी कंपनी डीपी वर्ल्ड द्वारा इस समिट में गुजरात के साथ पोर्ट डेवलपमेंट क्षेत्र में निवेश के लिए एमओयू किए गए हैं। साथ ही अहमदाबाद रिवरफ्रंट फेज टू के लिए यूएई के शोभा डेवलपर द्वारा एक हजार करोड़ के निवेश का एमओयू पहले किया गया है।
मुख्यमंत्री ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यूएई के मिडल ईस्ट में सबसे बड़ा मंदिर बीएपीएस द्वारा बनाया जा रहा है। इस अवसर पर यूएई के स्टेट मिनिस्टर थानी बिन अहमद अल जियोदी, भारत स्थित युएई के राजदूत अब्दुल नासर जमाल अलशाली, डीपी वर्ल्ड के चेयरमैन सुल्तान अहमद बिन सुलेयम, लूलू ग्रुप के चेयरमैन यूसुफ अली आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/आकाश