बिहार के गया से डीआरआई की टीम ने तीन करोड़ का सोना किया जब्त

 


पटना/गया, 10 मार्च (हि.स.)। डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने रविवार को बिहार में गया जिले के शेरघाटी के सवकला टोल प्लाजा के पास तस्करों से एक कार से करीब तीन करोड़ रुपये का सोना जब्त किया है। तीन तस्करों की गिरफ्तारी के साथ इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर लिया गया है।

सोना की खेप सीमा पार बांग्लादेश से भारत पहुंची थी, जिसे ग्वालियर ले जाया जाना था लेकिन इससे पहले ही डीआरआई ने सोना तस्करों को धर दबोचा। डीआरआई मुम्बई जोन को सोना तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। इस पर मुम्बई की डीआरआई ने पटना में अपनी टीम से जानकारी शेयर की। इसके बाद पटना से डीआरआई की टीम गया पहुंची और शेरघाटी के सावकला टोल प्लाजा के पास कार में बैठे तीन तस्करों को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। सोना की तस्करी के लिए इस्तेमाल की गई कार को जब्त कर लिया गया है।

टीम ने कार की अगली सीट के नीचे बने गुप्त कक्षों से 3987.300 ग्राम के सोना के 22 बिस्किट और 8 कटे हुए टुकड़े बरामद किए हैं, जिनका वजन 3987.300 ग्राम था। बरामद सोना की कीमत करीब दो करोड़ 74 लाख 94 हजार 656 रुपये बताई गई है। डीआरआई की टीम को तस्करों ने पूछताछ में बताया है कि सोना की यह खेप बांग्लादेश से भारत लाई गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

/सुनीत