बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन उज्जैन पहुंचे, दीदार के लिए उमड़ी भीड़
भोपाल, 08 फरवरी (हि.स.)। बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु डॉ सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब गुरुवार शाम को 40वें धर्मगुरु सैयदना हैबतुल्लाह मोअय्यद फिद्दीन के 251वें उर्स के मौके पर उज्जैन पहुंचे। यहां वे तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। धर्मगुरु के नगर आगमन पर मजार-ए-नजमी पर उनका दीदार करने के लिए समाज जनों की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने कतार में खड़े होकर अपने आकामौला के दर्शन का लाभ लिया।
बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु डॉ सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब गुरुवार को इंदौर से कार द्वारा सड़क मार्ग से उज्जैन पहुंचे। उज्जैन आगमन पर उनका कमरी मार्ग पर समाजजनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान समाज के बैंड से जहां उनका स्वागत हुआ, वहीं समाजजनों ने कतार में खड़े होकर धर्मगुरु डॉ. सैयदना साहब का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान विशेष बातें रही कि पूरे कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था बुरहानी व टीकेएम गार्डों द्वारा संभाली गई।
बताया जाता है कि धर्मगुरु तीन दिनों तक उज्जैन में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सैयदना डॉ मुफद्दल सैफुद्दीन मजार-ए-नजमी में तीन धर्मगुरुओं की जियारत करेंगे। साथ ही वे खाराकुआं स्थित हसन जी बादशाह बाबा की दरगाह पर जाएंगे, जबकि शनिवार को वायजे उर्स मुबारक और रविवार को तय्यबी मुफद्दल पार्क जाएंगे। इस दौरान आकामौला जियारत, मजलिश के साथ समाजजन को प्रवचन भी देंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश/आकाश