जियो पार्क बनने से चित्रकूट का होगा चहुंमुखी विकास : मोहन यादव

 




चित्रकूट, 01 अगस्त(हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को दीन दयाल शोध संस्थान के विवेकानंद समाभार में आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ किया। यादव ने कहा कि भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट में जियोपार्क की स्थापना से न केवल क्षेत्र के प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण होगा बल्कि इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया और इस परियोजना को शीघ्रता से पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही।

चित्रकूट में जियोपार्क की स्थापना के लिए फील्ड कार्यशाला का आयोजन दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट के सहयोग से द सोसाइटी ऑफ अर्थ साइंटिस्ट्स, आईआईटी-कानपुर और केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने संयुक्त रूप से किया। दीन दयाल शोध संस्थान के अभय महाजन ने अपने विचार रखते हुए जियो पार्क की महत्ता पर प्रकाश डाला। इसके बाद बेन्नो बोअर, प्रमुख, प्राकृतिक विज्ञान, यूनेस्को, दिल्ली ने 'यूनेस्को ग्लोबल जियोपार्क के अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य' पर एक पावर प्वाइंट प्रस्तुति दी। उन्होंने जियो पार्क की वैश्विक महत्ता और इसके लाभों पर विस्तार से चर्चा की। इसके अलावा डॉ. सतीश त्रिपाठी ने प्रस्तावित चित्रकूट जियो पार्क पर एक और पावर पॉइंट प्रस्तुति दी जिसमें इस परियोजना की विशेषताओं और संभावित प्रभावों पर प्रकाश डाला गया।

समारोह का संचालन सोसाइटी ऑफ अर्थ साइंटिस्ट्स के सचिव डॉ. सतीश त्रिपाठी ने किया। दीन दयाल शोध संस्थान के उपाध्यक्ष उत्तम बेनर्जी ने अपने उद्बोधन में चित्रकूट में जियोपार्क की स्थापना के महत्व पर जोर दिया और इसे क्षेत्रीय विकास के लिए एक आवश्यक कदम बताया। समारोह में सर्वसम्मति से चित्रकूट जियोपार्क की स्थापना का प्रस्ताव पारित किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. अश्वनी अवस्थी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला चित्रकूट के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगी, जिससे क्षेत्र में पर्यटन और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / रतन पटेल / बृजनंदन यादव / शरद चंद्र बाजपेयी / पवन कुमार श्रीवास्तव