सरसंघचालक डॉ. भागवत का चार दिवसीय प्रवास बारां में
Sep 30, 2024, 20:52 IST
बारां, 30 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत बारां के प्रवास पर आयेंगे। डॉ. भागवत तीन से छह अक्टूबर तक प्रान्त में रहेंगे। चित्तौड़ प्रांत की योजना से इस बार यह प्रवास बारां में रहेगा। सरसंघचालक दाे अक्टूबर को सायंकाल कोटा पहुंचेंगे, वहां से सड़क मार्ग द्वारा बारां आएंगेl
चित्तौड़ प्रांत के प्रांत संघचालक जगदीश सिंह राणा ने बताया कि सरसंघचालक इस प्रवास में संगठन की विभिन्न बैठकों में रहेंगे तथा पांच अक्टूबर की शाम को कृषि उपज मंडी में स्वयंसेवकों के नगर एकत्रीकरण में संबोधित भी करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित