डॉ बीआर सारंगी होंगे झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस
रांची, 28 दिसंबर (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा की सेवानिवृत्ति के उपरांत उड़ीसा हाई कोर्ट के सीनियर जस्टिस डॉक्टर बीआर सारंगी को झारखंड हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की अनुशंसा की है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने डॉ जस्टिस बीआर सारंगी के सीनियरिटी को देखते हुए उनके नाम की अनुशंसा केंद्र सरकार से की है। जस्टिस डॉक्टर बीआर सारंगी 20 जून 2013 को उड़ीसा हाई कोर्ट के जस्टिस बने थे। इससे पहले करीब 27 वर्षों तक उड़ीसा हाई कोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट में उन्होंने प्रेक्टिस किया था।
झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा गुरुवार को सेवानिवृत हो गए। 29 दिसंबर से झारखंड हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में जस्टिस एस चंद्रशेखर को चीफ जस्टिस कार्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
डॉ. बीआर सारंगी का जन्म 20 जुलाई 1962 को नयागढ़ जिले के पेंटीखारिसन गांव ओड़िशा के एक सम्मानित “सारंगी परिवार” में हुआ था। डॉ. बीआर सारंगी स्वर्गीय बंचनिधि सारंगी के सबसे छोटे बेटे के रूप में हुआ था, जो उड़ीसा वित्त सेवा कैडर के वरिष्ठ वर्ग-I से संबंधित पूर्व-वित्तीय सलाहकार थे।
हिन्दुस्थान समाचार / वंदना/प्रभात