डीएमके के सांसदों ने एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री बाढ़ राहत कोष में दिया दान

 


नई दिल्ली, 16 दिसंबर (हि.स.)। तमिलनाडु में मिचौंग तूफान से हुए नुकसान को देखते हुए डीएमके के सभी सांसदों ने अपने एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री बाढ़ राहत कोष में देने का फैसला किया है।

शनिवार को चेन्नई में डीएमके पार्टी के संसदीय दल के नेता टी आर बालू, कनीमोझी, राज्यसभा सांसद तिरुची शिवा, सांसद पी विल्सन ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात की। इस मौके पर डीएमके सांसदों ने अपने एक महीने का वेतन मिचौंग चक्रवात मुख्यमंत्री बाढ़ राहत कोष में दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/वीरेन्द्र