सनातन संस्कृति को मिटाने की साजिश कर रही डीएमके सरकार: डॉ दिनेश

 


-तमिलनाडु के लोगों ने अपनी संस्कृति और भाषा को सहेजकर रखा

-सनातन की तुलना बीमारियों से करना सनातन को मानने वालों का अपमान

लखनऊ/तिरुचिरापल्ली/तमिलनाडु, 17 जनवरी (हि.स.)। राज्यसभा सांसद एवं उप्र के पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने तमिलनाडु की डीएमके सरकार पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि वह सनातन संस्कृति को मिटाने की साजिश कर रही है। डीएमके सरकार के मंत्रियों द्वारा सनातन की तुलना कोरोना और डेंगू जैसी बीमारियों से करना सनातन संस्कृति को मानने वालों का अपमान है।

डॉ दिनेश शर्मा ने तमिलनाडु को हिंदू संस्कृति का प्रमुख केंद्र बताते हुए कहा कि ऐसे प्रदेश की जमीन पर सनातन का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तमिलनाडु मंदिरों का प्रदेश है, जहां पर हिंदू संस्कृति की गौरवशाली झलक देखने को मिलती है।

उत्तर भारत में शीतलहर तो दक्षिण भारत में मोदी लहर

राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा तिरुचिरापल्ली तमिलनाडु में अलग-अलग आठ स्थानों पर विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने तमिलनाडु की डीएमके सरकार पर केंद्र की योजनाओं के क्रियान्वयन में अड़ंगा डालने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जनता की तरक्की डीएमके सरकार को पसंद नहीं आती है। राज्य के लोगों तक केंद्रीय योजनाओं का लाभ ठीक से नहीं पहुंच पा रहा है। केंद्र की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचे, इसके लिए राज्य में भाजपा की सरकार होना जरूरी है। साथ ही केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और सरकार की उपलब्धियां गिनाई। दिनेश शर्मा ने कहा कि उत्तर भारत में शीतलहर चल रही है, लेकिन दक्षिण भारत में मोदी लहर है।

केंद्र सरकार की योजनाओं को ठीक से लागू न करने का आरोप

राज्यसभा सांसद ने लाभार्थियों से केंद्र सकार की योजनाओं से प्राप्त हो रहे लाभ के बारे में जानकारी भी ली। वहीं लाभार्थियों ने केंद्र सरकार की योजनाओं को सराहा और मोदी की गारंटी वाली गाड़ी के प्रति लोगों में विशेष आकर्षण दिखा। लाभार्थियों ने डीएमके की सरकार पर केंद्र सरकार की योजनाओं को ठीक से लागू न करने का आरोप लगाया।

तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की शपथ

बिछानडार में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य पद्मा शिवकुमार के आवास पर बैठक में तमिलनाडु में भाजपा का आधार बढ़ाने के लिए कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। साथ ही तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की शपथ ली।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/राजेश/आकाश