मंडलायुक्त ने प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे की तैयारियों का लिया जायजा

 

वाराणसी, 16 अक्टूबर: मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने प्रधानमंत्री के आगामी वाराणसी दौरे के मद्देनजर सिगरा स्टेडियम में तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिन्हित स्थलों पर सुविधाओं को और सुदृढ़ करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

मंडलायुक्त ने साफ-सफाई, पेयजल, टॉयलेट, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों में तेजी लाई जाए ताकि प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कमी न रह सके।

इस निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी की गई, जिसमें अधिकारियों को सभास्थल पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।