इंडिगो उड़ान सेवाओं में बाधा के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की विशेष व्यवस्था, 37 ट्रेनों में 116 अतिरिक्त कोच जोड़े
नई दिल्ली, 05 दिसंबर (हि.स.)। इंडिगो की उड़ान सेवाओं में आए व्यवधान के बाद बढ़ी हुई यात्री मांग को पूरा करने के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। रेलवे ने अब तक कुल 37 ट्रेनों में 116 अतिरिक्त कोच लगाए हैं, जिससे 114 फेरे में यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध होगी। इसके साथ ही कुछ नई स्पेशल ट्रेनें भी चलाई गई हैं ताकि यात्रियों को वैकल्पिक और सुगम यात्रा विकल्प मिल सकें। यह समूची व्यवस्था शुक्रवार की शाम सात बजे तक की स्थिति के अनुसार तैयार की गई है।
उत्तर रेलवे ने भीड़ को नियंत्रित करने और वैकल्पिक यात्रा विकल्प उपलब्ध कराने के लिए राजधानी, शताब्दी और मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में कोच बढ़ाए हैं। नई दिल्ली–जम्मू तवी राजधानी (12425/26) में थर्ड एसी कोच लगाया गया है, जिससे 5 से 12 दिसंबर के बीच 14 फेरों में अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध होंगी। इसी प्रकार नई दिल्ली–डिब्रूगढ़ राजधानी (12423/24), जो जम्मू राजधानी का लिंक रेक है, में भी एक थर्ड एसी कोच जोड़ा गया है, जिससे 6 से 11 दिसंबर तक 6 फेरों में सुविधा बढ़ेगी। इसके अलावा, नई दिल्ली–चंडीगढ़ शताब्दी (12045/46) तथा नई दिल्ली–अमृतसर शताब्दी (12029/30) में एक-एक अतिरिक्त चेयर कार कोच जोड़े गए हैं, जिससे दोनों रूटों पर यात्रियों को अधिक सीटें मिल सकें।
रेल मंत्रालय ने बताया कि यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अतिरिक्त कोच लगाने और नई ट्रेनों के संचालन की और भी तैयारियां चल रही हैं। स्थिति का लगातार मूल्यांकन किया जा रहा है और जरूरत पड़ने पर अन्य ट्रेनों में भी कोच बढ़ाए जाएंगे।
रेलवे का कहना है कि उसका लक्ष्य उड़ान सेवाओं में आई बाधा के बीच यात्रियों को सुरक्षित, सुगम और पर्याप्त यात्रा सुविधा उपलब्ध कराना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार