कश्मीरियों के हित में है सुप्रीम कोर्ट का फैसला : तन्खा

 


अब कश्मीरी पंडितों को सताने वालों का दिल्ली में स्वागत नहीं होता- सुधांशु त्रिवेदी

नई दिल्ली, 11 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने कहा कि अनुच्छेद 370 पर जो फैसला सुप्रीम कोर्ट ने आज दिया है वह एक तरह से कश्मीरियों की जीत है।

तन्खा ने सोमवार को राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2023 पर चर्चा के दौरान कहा कि आज कोर्ट ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाए और वहां वर्ष 2024 के पहले चुनाव कराया जाए। यह दोनों निर्णय राज्य की जनता के हित में है। यह उनकी जीत है।

तन्खा ने कहा कि कश्मीरी पंडितों को ऐसा लगता है कि गृह मंत्री अमित शाह उनसे नाराज हैं। हम चाहते हैं कि हमारे गृह मंत्री कश्मीरी पंडितों की पीड़ा सुनें। हमारे प्रतिनिधिमंडल को मिलने का समय दें और समाधान निकालें। कश्मीर भारत का था। आज भी है और हमेशा रहेगा।

भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने चर्चा के दौरान विधेयक का समर्थन करते हुए कहा कि एक समय था जब कश्मीरी पंडितों के साथ अत्याचार करने वालों का दिल्ली में स्वागत होता था। उनके लिए रेड कार्पेट बिछाए जाते थे। कश्मीरी पंडितों को सताने वाले आज भी दिल्ली आते हैं लेकिन वो अब ईडी की नोटिस पर आते हैं, सीबीआई की पूछताछ के लिए आते हैं या फिर एनआईए की पेशी में आते हैं।

त्रिवेदी ने कहा कि प्रस्तुत विधेयक कश्मीर के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा। हम व्यवस्था को न्याय संगत बना रहे हैं। राज्य में 70 फीसदी आतंकी घटनाओं में कमी आई है। पत्थरबाजी राज्य से समाप्त हो गई है। कश्मीर में अब बदलाव देखा जा सकता है।

चर्चा के दौरान तृणमूल सांसद नदीमुल हक ने कहा कि वर्तमान सरकार कश्मीरियों के साथ अन्याय कर रही है। उनके अधिकारों का हनन कर रही है। यह विधेयक राज्य के हितों के लिए नहीं बल्कि चुनावी लाभ के लिए पेश किया गया है।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2023 पेश किया। यह विधेयक 06 दिसंबर को लोकसभा द्वारा पारित किया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/जितेन्द्र