कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए केजरीवाल व भगवंत मान, लोकसभा चुनाव के लिए बनाई रणनीति
वडोदरा, 8 जनवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। आआपा के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को वडोदरा में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक कर लोकसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन किया।
दरअसल, आम आदमी पार्टी ने 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में 40 लाख से ज्यादा वोट हासिल कर गुजरात में अपनी मजबूत स्थिति बनाई थी। राज्य में पार्टी का सांगठनिक ढांचा मजबूत करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को बडोदरा में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में गुजरात के समीकरणों पर विस्तार से चर्चा कर एक रणनीति बनाई । इस बैठक में गुजरात के प्रदेश के पदाधिकारी, विधायक, जिला और लोकसभा प्रभारी और पदाधिकारी समेत महत्वपूर्ण सहयोगी मौजूद रहे।
इस बैठक से पहले आआपा के विधायक चैतरभाई वसावा के समर्थन में नेत्रंग में एक जनसभा हुई थी, जिसमें भरूच लोकसभा सीट से उम्मीदवार के तौर पर चैतरभाई वसावा के नाम की घोषणा की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/બિનોદ/सुनील