आपदा जोखिम न्यूनीकरण में एनआईडीएम का सहयोग करेगा टीईआरआई : राजेंद्र रत्नू: राजेंद्र रत्नू

 


नई दिल्ली, 25 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय आपदा प्रबंध संस्थान (एनआईडीएम) के कार्यकारी निदेशक राजेंद्र रत्नू ने कहा कि संस्थान आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए सतत काम कर रहा है। इस लक्ष्य को मजबूत करने और आगे बढ़ाने के उद्देश्य से बुधवार को एक एमओयू साइन कर एनआईडीएम ने ऊर्जा और संसाधन संस्थान (टीईआरआई) को आपदा जोखिम न्यूनीकरण में रणनीतिक साझेदार बनाया है।

रत्नू ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि एनआईडीएम ने टीईआरआई को आपदा जोखिम न्यूनीकरण में रणनीतिक साझेदारी बनाया है। इस साझेदारी से हमें अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने में सहयोग मिलेगा। एनआईडीएम और टीईआरआई के बीच सहयोग का उद्देश्य आपदाओं और जलवायु से संबंधित जोखिमों से उत्पन्न महत्वपूर्ण चुनौतियों का समाधान करना है।

हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/मुकुंद