दिल्ली जल बोर्ड घोटालाः मेसर्स भारत पेपर्स के निदेशक 13 फरवरी तक ईडी की हिरासत में
नई दिल्ली, 07 फरवरी (हि.स.)। जम्मू के स्पेशल पीएमएलए कोर्ट ने दिल्ली जल बोर्ड में हुए घोटाला मामले में गिरफ्तार किए गए मेसर्स भारत पेपर्स लिमिटेड के निदेशक अनिल कुमार अग्रवाल को गुरुवार को 13 फरवरी तक ईडी की हिरासत में भेज दिया।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को छापेमारी के बाद गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यह जानकारी साझा की। ईडी ने बताया कि दिल्ली जल बोर्ड में हुए घोटाला मामले में मेसर्स भारत पेपर्स लिमिटेड के निदेशक अनिल कुमार अग्रवाल को गिरफ्तार किया। उनकी 2.15 करोड़ रुपये मूल्य की दो अचल संपत्तियां भी कुर्क की गई हैं। अनिल कुमार अग्रवाल को आज जम्मू के स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उनको 13 फरवरी तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है।
ईडी ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड भ्रष्टाचार मामले में 06 फरवरी को दिल्ली, वाराणसी और चंडीगढ़ के विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया था। इस दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल साक्ष्य, 1.97 करोड़ रुपये की कीमती वस्तुएं और 4 लाख रुपये के बराबर विदेशी मुद्रा जब्त की गई। हालांकि इस मामले में ईडी की छापेमारी के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दावा किया था कि जांच एजेंसी को कुछ हासिल नहीं हुआ है।
ईडी ने बैंक धोखाधड़ी मामले में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत पवन कुमार शर्मा की दिल्ली स्थित 2.15 करोड़ रुपये की दो अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त किया है। ये संपत्तियां मेसर्स गोविंदा इंटरनेशनल के व्यवसाय के पवन कुमार शर्मा के नाम पर पंजीकृत हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप