दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा में उठाया ईवीएम का मुद्दा
नई दिल्ली, 05 फरवरी (हि.स.)। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर सवाल खड़े किए हैं। इस मुद्दे को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने सोमवार को राज्यसभा में उठाया। उन्होंने कहा कि अगर सरकार को ईवीएम से इतना ही प्रेम है तो मतदाताओं को वीवीपैट स्लिप का विकल्प तो मिलना ही चाहिए। इससे किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
सिंह ने आसन के माध्यम से कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है लेकिन आज लोगों के मन में ईवीएम को लेकर भ्रम है। चुनाव आयोग से मिलने के लिए 28 राजनीतिक दलों ने समय मांगा, लेकिन आयोग को आज तक इन दलों से मिलने का समय नहीं मिला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की प्रक्रिया में बदलाव वाले बिल को तब पास करा लिया, जब विपक्ष के सांसदों को निलंबित किया गया था। आज ये बात भी साफ हो चुकी है कि ईवीएम बनाने वाली कंपनी बीईएल में चारों डायरेक्टर भाजपा के लोग हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/आकाश