धोलेरा स्मार्ट, ग्रीन, हाईली डेवलप अर्बनाइजेशन ग्रीनफील्ड कॉन्सेप्ट के साथ मॉडल सिटी के रूप में उभरेगीः पीयूष गोयल

 




-गुजरात में मौजूद निवेश के अवसरों को उजागर करने के लिए ‘धोलेराः ए ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी फॉर स्मार्ट बिजनेस’ विषय पर विशेष सेमिनार आयोजित

-‘धोलेराः इंडियाज फर्स्ट सेमिकॉन सिटी इन मेकिंग’ और ‘ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटीजः फ्यूचर ऑफ अर्बनाइजेशन’ विषय पर हुआ पैनल डिस्कशन

गांधीनगर, 10 जनवरी (हि.स.)। गुजरात आज देश और दुनिया के उद्योगों एवं निवेशकों के लिए पहली पसंद बन गया है। गुजरात में मौजूद निवेश के विभिन्न अवसरों को उजागर करने तथा राज्य में निवेश को आकर्षित करने के लिए वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट-2024 के पहले दिन ‘धोलेराः ए ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी फॉर स्मार्ट बिजनेस’ विषय पर विशेष सेमिनार आयोजित हुआ। इस सेमिनार में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और गुजरात के उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत उपस्थित रहे।

केंद्रीय उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने धोलेरा को फ्यूचर मॉडल ग्रीनफील्ड सिटी बताते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री के विजन से गुजरात में विकसित हो रही स्मार्ट, ग्रीन, हाईली डेवलप अर्बनाइजेशन ग्रीनफील्ड कॉन्सेप्ट वाली धोलेरा ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी अन्य राज्यों के लिए रोल मॉडल के रूप में स्थापित होगी। भविष्य में भारत सरकार भी देश भर में धोलेरा से प्रेरित अनेक ग्रीनफील्ड शहरों का निर्माण करेगी। गोयल ने दो दशक पहले और आज के धोलेरा शहर के बीच के विकास-पथ की छवि प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि एक समय धोलेरा केवल जमीन का एक टुकड़ा था, प्रधानमंत्री के दूरदर्शी विचार से आज वहां उद्योगों के लिए प्लग एंड प्ले इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध है।

गुजरात के उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब वर्ष 2009 में उन्होंने धोलेरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी। गुजरात की शांति, सुरक्षा, सुशासन और राज्य सरकार की सक्रियता सहित धोलेरा स्मार्ट सिटी का वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर निवेशकों को धोलेरा में निवेश करने के लिए आकर्षित करता है। उन्होंने कहा कि टाटा पावर कंपनी ने हाल ही में धोलेरा में सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने की घोषणा की है। इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने सभी उद्योगपतियों को धोलेरा में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया।

टाटा पावर कंपनी के प्रबंध निदेशक प्रवीण सिन्हा ने कहा कि धोलेरा ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी में 300 मेगावाट का रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट स्थापित हो चुका है। उन्होंने कहा कि धोलेरा में आने वाले उद्योगों को राज्य सरकार के अनेक लाभ और सुविधाओं सहित ग्रीन एनर्जी की भी सुविधा मिलेगी।

नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक रजत कुमार सैनी ने धोलेरा स्मार्ट सिटी की विशेषताओं के बारे में कहा कि किसी कंपनी को धोलेरा में उद्योग स्थापित करने के लिए जो आवश्यक सुविधाएं चाहिए, वे सभी सुविधाएं धोलेरा में उपलब्ध हैं।

धोलेरा इंडस्ट्रियल सिटी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट लि. के प्रबंध निदेशक सुप्रीत सिंह गुलाटी ने अपने संबोधन में धोलेरा स्मार्ट सिटी की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। सेमिनार में ‘धोलेराः इंडियाज फर्स्ट सेमिकॉन सिटी इन मेकिंग’ और ‘ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटीजः फ्यूचर ऑफ अर्बनाइजेशन’ विषय पर हुआ पैनल डिस्कशन आयोजित हुआ। पहले पैनल सेशन में सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग के लिए मजबूत इकोसिस्टम के विकास को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण चर्चा की गई। जबकि दूसरे पैनल सेशन में सस्टेनेबल और योजनाबद्ध शहरों की स्थापना, शहरीकरण और ई-वेस्ट मैनेजमेंट जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विशेषज्ञों, नीति निर्माताओंऔर उद्योग जगत के अग्रणियों द्वारा अपने बहुमूल्य विचार व्यक्त किए गए। इस पैनल डिस्कशन में नितिन शेठ, सीईओ, न्यू मोबिलिटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, जापान बैंक के चीफ रिप्रेजेंटेटिव तोशिहिको कुरिहरा, इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सेमीकंडक्टर एसोसिएशन के चेयरपर्सन संजय गुप्ता, माइक्रोन टेक्नोलॉजी के कॉरपोरेट वाइस प्रेसिडेंट हेम टाकियार सहित कई अन्य महानुभावों ने हिस्सा लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/आकाश