उपराष्ट्रपति धनखड़ आज करेंगे राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का उद्घाटन
Aug 7, 2024, 08:41 IST
नई दिल्ली, 07 अगस्त (हि.स.)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज नई दिल्ली में 10वें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का उद्घाटन करेंगे। विज्ञान भवन में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह और विदेश एवं कपड़ा राज्यमंत्री पबित्रा मार्गेरिटा भी मौजूद रहेंगे।
कपड़ा मंत्रालय के मुताबिक, समारोह में हथकरघा बुनकरों को संत कबीर पुरस्कार और राष्ट्रीय हथकरघा पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। पुरस्कार कैटलॉग और कॉफी टेबल बुक-परंपरा- भारत की हथकरघा परंपराओं में स्थिरता का विमोचन भी उपराष्ट्रपति करेंगे।
समारोह में सांसद, प्रतिष्ठित हस्तियां, डिजाइनर, उद्योगों के प्रतिनिधि और निर्यातक, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और देशभर से आए 1000 से अधिक बुनकर शामिल होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद