महाराष्ट्र कैबिनेट ने एयर इंडिया भवन के विभिन्न करों को माफ करने सहित कुल 11 निर्णय लिए

 


- धनगर समाज के उत्थान के लिए योजनाओं को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के लिए बनेगी समिति

मुंबई, 08 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक में धनगर समाज के उत्थान के लिए योजनाओं को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही कैबिनेट की बैठक में नरीमन प्वाइंट पर एयर इंडिया भवन के विभिन्न करों को माफ करने सहित कुल 11 निर्णय लिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने धनगर समाज के विकास के लिए समिति गठित करने की घोषणा की है। इस समिति की अध्यक्षता मुख्यमंत्री करेंगे और उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री, अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री, आदिवासी विकास मंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री, पशु डेयरी एवं मत्स्य विकास मंत्री, कपड़ा उद्योग मंत्री के साथ ही एक गैर सरकारी सदस्य इस समिति के सदस्य होंगे। अनुसूचित जनजातियों के लिए चल रही योजनाओं की तर्ज पर धनगर समुदाय के विकास के लिए विभिन्न 13 योजनाओं को लागू करने का निर्णय अगस्त, 2019 में लिया गया था।

इस वर्ष के बजट में इन योजनाओं के लिए 140 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। यदि आवश्यक हुआ तो यह समिति नई योजनाएं प्रस्तावित करेगी तथा उनके प्रभावी कार्यान्वयन पर नजर रखेेगी। इसी तरह आज कैबिनेट की बैठक में मुंबई में नरीमन प्वाइंट पर स्थित एयर इंडिया भवन के सभी जुर्माने को माफ करने का निर्णय लिया गया। साथ ही एयर इंडिया भवन को 1601 करोड़ रुपये में खरीदने की प्रक्रिया तेज करने का भी निर्णय लिया गया है।

दरअसल, दक्षिण मुंबई में मंत्रालय के पास एयर इंडिया की 22 मंजिला बिल्डिंग है। इस बिल्डिंग को खरीदने से सरकारी कार्यालयों के लिए 46 हजार 470 वर्ग मीटर की अतिरिक्त जगह उपलब्ध होगी। इससे पहले मंत्रालय में आग लगने के बाद कई विभाग एयर इंडिया की बिल्डिंग में शिफ्ट किए गए थे, जिससे राज्य सरकार को 200 करोड़ से ज्यादा का खर्च वहन करना पड़ा था। इसके साथ आज कैबिनेट की बैठक में कुछ 11 निर्णय लिए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत