डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने ग्रहण की उप मुख्यमंत्री पद की शपथ
जयपुर, 15 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान की दूदू विधानसभा सीट से चुनाव जीते प्रेमचंद बैरवा को सूबे का उप मुख्यमंत्री बनाया गया है। उन्होंने शुक्रवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल डॉ कलराज मिश्र ने उन्हें शपथ दिलाई। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूद रहे।
उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने शपथ लेने से पहले मोती डूंगरी गणेश मंदिर में दर्शन किए। अनुसूचित वर्ग से आने वाले 54 वर्षीय डॉ. प्रेमचंद बैरवा का जन्म मौजमाबाद तहसील के श्रीनिवासीपुरा गांव में हुआ। प्रेमचंद ने स्नातकोत्तर के बाद पीएचडी की और इसके बाद राजनीति में प्रवेश किया। पढ़ाई के दौरान ही वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सम्पर्क में आए। इसके बाद साल 2000 में दूदू के वार्ड 15 से जिला परिषद का चुनाव लड़ा। यह जिला परिषद सदस्य के रूप में उनके राजनीतिक करियर की पहली जीत थी। इसके बाद साल 2008 में जयपुर ग्रामीण के भाजपा एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष के तौर पर उन्होंने जिम्मेदारी निभाई। वे दूदू भाजपा मंडल महामंत्री भी रह चुके हैं।
बैरवा दूसरी बार विधायक बने हैं। इस बार यह भी खास रहा कि मतगणना में पहला जीत का परिणाम भी प्रेमचंद बैरवा का ही रहा था। इसके बाद अन्य सीटों की घोषणा हुई थी। वर्ष 2013 में प्रेमचंद ने कांग्रेस उम्मीदवार हजारी लाल नागर को हराया और पहली बार विधायक बने। इसके बाद 2018 में निर्दलीय बाबूलाल नागर के सामने चुनाव हारे लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव में चार बार के विधायक रहे नागर को 35 हजार 479 मतों से करारी शिकस्त दी।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/दधिबल