दिल्ली में कोहरे का कहर, इंडिगो और एयर इंडिया की कुछ उड़ानों में देरी
नई दिल्ली, 29 दिसंबर (हि.स)। नव वर्ष की शुरुआत से पहले दिल्ली-एनसीआर में कोहरे और ठंड का प्रकोप जारी है। राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के कई इलाकों में घने कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो गई है। इसका असर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कुछ उड़ानों में देरी हुई है। कोहरे और शीतलहर के कारण इंडिगो और एयर इंडिया एयरलाइन ने परामर्श जारी किया है।
इंडिगो और एयर इंडिया ने आज सुबह जारी एक परामर्श में उत्तर पूर्व और उत्तर-पूर्वी भारत में घने कोहरे की वजह से उड़ानों के रद्द होने और देरी होने की चेतावनी दी है। दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सुबह आठ बजे कहा कि खराब दृश्यता के कारण उसने फ्लाइट ऑपरेशन के लिए सीएटी-3 प्रोसीजर एक्टिवेट कर दिए हैं।
इंडिगो एयरलाइन ने हवाई यात्रियों के लिए एक यात्रा सलाह जारी की है कि जिसमें कहा गया है, आज सुबह दिल्ली और उत्तर भारत के कई एयरपोर्ट पर कोहरे की स्थिति बनी हुई है। अगर कम विजिबिलिटी की स्थिति बनी रहती है, तो दिन बढ़ने के साथ फ्लाइट के आने-जाने पर असर पड़ सकता है।
‘एक्स’ पर जारी एक बयान में इंडिगो ने कहा है कि हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं और यात्राओं को जितना हो सके सुचारू रूप से चलाने के लिए जहां भी जरूरी हो, ऑपरेशनल एडजस्टमेंट कर रहे हैं। एयरलाइन ने कहा कि हम सलाह देते हैं कि एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी लेटेस्ट फ्लाइट का स्टेटस चेक कर लें http://bit.ly/3ZWAQXd। क्योंकि कोहरे से सड़क ट्रैफिक भी प्रभावित हो सकता है, इसलिए अपनी यात्रा के लिए थोड़ा अतिरिक्त समय रखने से आपकी यात्रा ज़्यादा आरामदायक हो सकती है।
विमानन कंपनी ने कहा कि अगर आपकी फ्लाइट में कोई बदलाव होता है, तो आपके रजिस्टर्ड कॉन्टैक्ट डिटेल्स और हमारे डिजिटल चैनलों के ज़रिए समय पर अपडेट शेयर किए जाएंगे। हमारी टीमें सतर्क हैं और मदद के लिए तैयार हैं, और जैसे-जैसे स्थिति बदलेगी, हम आपको जानकारी देते रहेंगे। उम्मीद है कि जल्द ही आसमान साफ़ होगा।
एयर इंडिया ने एक्स पर जारी एक बयान में कहा कि सुबह के मौसम के अनुसार दिल्ली सहित उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों में घना कोहरा और कम विजिबिलिटी है, जो आगे भी रहने की संभावना है, जिससे फ्लाइट ऑपरेशन पर असर पड़ सकता है। हमने रुकावटों को कम करने के लिए पहले से ही कदम उठाए हैं (और जानें http://bit.ly/4agYVyF पर)।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर