नई योजना में गारंटीशुदा पेंशन और सामाजिक सुरक्षा का अभाव : शिव गोपाल मिश्रा

 


नई दिल्ली, 12 जुलाई (हि.स.)। रेल कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए शुक्रवार को ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के आह्वान पर बड़ौदा हाउस सहित कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया।

रेल कर्मचारियों ने पुरानी दिल्ली, नई दिल्ली प्लेटफार्म नंबर 1, सराय रोहिला, आनंद विहार और निजामुद्दीन स्टेशनों पर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रदर्शन और गेट मीटिंग की। इन्हें एआईआरएफ के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा, सहायक महासचिव एस.के. त्यागी, दिल्ली मंडल के मंडल सचिव अनूप शर्मा, मंडल सचिव मुख्यालय संजीव सैनी तथा एनआरएमयू के नेताओं ने भी संबोधित किया।

नई दिल्ली में उत्तर रेलवे प्रधान कार्यालय बड़ौदा हाउस और नई दिल्ली स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि रेल कर्मचारियों विशेषकर युवा, जो 1 जनवरी 2004 के बाद रेल सेवा में शामिल हुए हैं, उनमें नई पेंशन योजना के प्रति काफी रोष है। उन्होंने कहा कि नई पेंशन योजना में न तो कोई गारंटीशुदा पेंशन है और न ही कोई सामाजिक सुरक्षा। सेवानिवृत्ति के बाद उनके लिए जो पेंशन का प्रावधान किया गया है, उससे उनका अपना जीवन यापन भी कठिन होगा, परिवार का खर्चा चलाना तो दूर की बात है। इसलिए सभी सरकारी कर्मचारी लंबे समय से पुरानी पेंशन को फिर से बहाल करने की मांग कर रहे हैं।

मिश्रा ने कहा कि आज एआईआरएफ के आह्वान पर पूरे भारतीय रेलवे पर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन, गेट मीटिंग और रैलियां आदि आयोजित की गईं, जिनमें बड़ी संख्या में रेल कर्मचारियों ने भाग लिया और पुरानी गारंटीशुदा पेंशन की बहाली की मांग की। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार कर्मचारियों की नई पेंशन योजना के प्रति उनके विरोध को देखते हुए सरकारी कर्मचारियों की पुरानी गारंटीशुदा पेंशन की बहाली की मांग पर जल्द ही सकारात्मक निर्णय अवश्य लेगी।

उन्होंने कहा कि पिछले साल से लगातार पुरानी गारंटीड पेंशन की बहाली के लिए जंतर-मंतर नई दिल्ली और रामलीला मैदान में कई आंदोलन किए गए। इन आंदोलनों में रेलवे, रक्षा, शिक्षक, डाक और पूर्व अर्धसैनिक बलों के कर्मचारी शामिल थे, जो नई पेंशन योजना के स्थान पर अपनी पुरानी गारंटीड पेंशन योजना की बहाली के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इन आंदोलनों में बड़ी संख्या में युवा कर्मचारी शामिल हैं।

शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि हमने 1 मई से पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रस्तावित अनिश्चितकालीन रेल हड़ताल करने का निर्णय सरकार की मांग पर ही कुछ समय के लिए स्थगित किया गया था ताकि सरकार रेलवे कर्मचारियों के पक्ष में सकारात्मक निर्णय ले। हम सरकार से यह भी मांग करते हैं कि सरकार कर्मचारियों की पुरानी गारंटीड पेंशन योजना को लागू करे या कर्मचारियों के अंतिम प्राप्त मूल वेतन के 50 प्रतिशत पर महंगाई राहत/महंगाई भत्ता जोड़कर उन्हें सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन देने पर काम करे। अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो हम जल्द ही आंतरिक बैठक बुलाकर आगे की रणनीति तय करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / दधिबल यादव