बंगाल में लोकतंत्र बमतंत्र में बदला : शिवराज सिंह चौहान
हुगली, 13 मई (हि.स.)। चंपदानी के पलता घाट इलाके में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के श्रीरामपुर लोकसभा केंद्र के उम्मीदवार कबीर संकट बोस के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ममता बनर्जी सरकार हमला बोलते हुए कहा कि तृणमूल का मतलब तुष्टिकरण, माफिया और करप्शन है। उन्होंने आगे कहा कि बंगाल में अब तक जिन 18 सीटों पर चुनाव हुए हैं, उन 18 सीट पर भाजपा की जीत होगी और आने वाले 24 सीटों पर होने वाले चुनाव में भी भाजपा का ही परचम लहराएगा। इस दिन विभिन्न राजनीतिक दलों के कुछ युवाओं ने शिवराज के हाथों भाजपा का झंडा थाम लिया।
शिवराज ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार ने गणतंत्र को बम तंत्र और गुंडा तंत्र में बदल दिया है। उन्होंने कहा कि बंगाल से तृणमूल की सरकार जाने वाली है और भाजपा को जानता जनादेश देने वाली है। बंगाल में तृणमूल के खिलाफ आक्रोश का माहौल है जनता सरकार को उखाड़ कर फेंक देना चाहती है। बंगाल में मां काली की पूजा होती है उस बंगाल में महिलाओं पर अत्याचार दुष्कर्म शोषण होता है। अब उस बंगाल में बदलाव होना निश्चित है। आगामी चार जून को नतीजे आने के बाद या तय हो जाएगा कि बंगाल से तृणमूल सरकार का पतन होने वाला है और देश में एक बार फिर पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सशक्त सरकार बनने वाली है। पश्चिम बंगाल की महिलाओं को तृणमूल के अत्याचार से मुक्ति मिलने वाली है। उन्होंने मौजूद लोगों से श्रीरामपुर के भाजपा उम्मीदवार कबीर शंकर बोस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय/गंगा/आकाश