भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को शहीद का दर्जा की मांग को लेकर देशव्यापी पदयात्रा पर निकले विजय हिंदुस्तानी
बिजनौर, 10 अप्रैल (हि.स.)। भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को शहीदों का दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर विजय हिंदुस्तानी भारत भ्रमण पर निकले हैं। वह नंगे बदन खुद को बेड़ियों में जकड़े हुए एक हाथ में झंडा लिए दूसरे हाथ में शहीदों को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग का पोस्टर लिए हैं। वह 02 मार्च से पदयात्रा पर निकले हुए हैं। युवा हिंदुस्तानी ने अपने बदन पर 267 शहीद सैनिकों के नाम गुदवाये हुए हैं।
अपनी क्रांतिकारी वेशभूषा में वह हर किसी का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। बातचीत में उन्होंने बताया कि बिजनौर उनका 20वां जिला है। हर जिले में पहुंचकर राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री के नाम जिले के डीएम को ज्ञापन देते हैं। उसमें तीनों क्रांतिकारी भगत सिंह राजगुरु तथा सुखदेव को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग शामिल है। उन्होंने बताया कि वह देश भ्रमण पर निकले हैं। इस मांग के प्रति जन जागरण कर रहे हैं। बिजनौर के बाद वह अमरोहा फिर मुरादाबाद पहुंचेंगे। 02 मार्च को शामली से यात्रा शुरू करने वाले विजय हिंदुस्तानी अब तक लगभग 1300 से 1400 किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं। लोग विजय हिंदुस्तानी को इस वेश में देखकर सेल्फी ले रहे हैं। जिज्ञासुओं से बात भी करते हैं तथा उन्हें अपने ध्येय के बारे में वह जानकारी देते चल रहे हैं। विजय हिंदुस्तानी ने कहा कि वह इस बात को लेकर दुखी हैं कि देश आजाद हुए 7 दशक से ऊपर हो गए पर इन क्रांतिकारियों को आज तक शहीद का दर्जा सरकार द्वारा नहीं दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/नरेन्द्र/दिलीप/आकाश