दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी, एक्यूआई 450 के पार,
नई दिल्ली, 23 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शनिवार को शाम तक समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 450 के पार चला गया है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए शनिवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की उप समिति ने समीक्षा बैठक की और हालात का जायजा लिया।
आयोग के मुताबिक शांत हवा की स्थिति के साथ प्रतिकूल मौसम के कारण दिल्ली के समग्र एक्यूआई में वृद्धि देखी गई, आज एक्यूआई 450 के आसपास रही।
आयोग की उप-समिति ने मौसम विभाग और आईआईटीएम द्वारा उपलब्ध मौसम संबंधी स्थितियों और वायु गुणवत्ता सूचकांक के पूर्वानुमानों के साथ-साथ वायु गुणवत्ता परिदृश्य का जायजा लिया। उप-समिति ने शुक्रवार को व्यापक समीक्षा करते हुए ग्रैप के चरण-III की पाबंदियां लागू कर दी थीं।
आयोग के मुताबिक पूर्वानुमान के अनुसार देर शाम तक दिल्ली के औसत एक्यूआई में धीरे-धीरे सुधार का संकेत है। इसलिए, उप-समिति ने ग्रैप चरण चार के तहत अधिक कठोर विघटनकारी कार्रवाइयों को लागू करने से पहले अगले कुछ दिनों तक निगरानी रखने का फैसला लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल