संसद सुरक्षा चूक मामले में दिल्ली पुलिस ने बैंक और बीएसएनएल दफ्तर में की पड़ताल

 


कोलकाता, 20 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की एक टीम संसद सुरक्षा चूक मामले में गिरफ्तार संदिग्धों में से एक 32 वर्षीय ललित झा की पृष्ठभूमि की जांच के लिए कोलकाता में है। दिल्ली पुलिस की टीम ने दो बैंकों और बीएसएनएल मुख्यालय का दौरा किया। यह जानकारी शहर के पुलिस अधिकारियों ने दी।

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की चार सदस्यीय टीम ललित झा के दो बचत खातों का विवरण प्राप्त करने के लिए मध्य कोलकाता के गिरीश पार्क इलाके में एक राष्ट्रीयकृत बैंक और एक निजी बैंक में गई। ललित के जब्त किए गए फोन में बीएसएनएल सिम कार्ड पाए जाने के बाद से टीम डलहौजी स्क्वायर स्थित टेलीफोन भवन भी गई।

अधिकारी यह पता लगाना चाहते थे कि क्या उसने लोकसभा में घुसपैठ की घटना को अंजाम देने से पहले किन लोगों से संपर्क करने के लिए उस कार्ड का इस्तेमाल किया था।

कोलकाता पुलिस के आयुक्त विनीन गोयल ने कहा कि हम जांचकर्ताओं को हर संभव मदद की पेशकश कर रहे हैं। यह एक गंभीर मामला है। हमने शहर की सभी सरकारी इमारतों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी है।

सोमवार को, दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने मध्य कोलकाता के रवींद्र सारणी स्थित घर का दौरा किया, जहां ललित शहर के पूर्वी बाहरी इलाके में स्थित बागुईआटी में एक अन्य किराए के घर में स्थानांतरित होने से पहले लगभग चार साल तक अपने माता-पिता और दो भाइयों के साथ किराए के मकान में रहता था।

अधिकारियों ने मंगलवार को बागुईआटी घर का दौरा किया और स्थानीय पुलिस स्टेशन में कुछ पूछताछ भी की। आरोपित के माता-पिता 10 दिसंबर को बंगाल छोड़कर बिहार के दरभंगा जिले में अपने पैतृक गांव चले गए जहां वे वर्तमान में रह रहे हैं। उनके जाने के बाद ललित झा दिल्ली के लिए रवाना हो गया, जैसा कि जांचकर्ताओं ने पहले पाया था।

कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने दो छोटे संगठनों सम्यबादी सुभाष दल और रिजर्वेशन फ्री इंडिया की गतिविधियों की भी जांच शुरू कर दी है, जिससे झा का संबंध था।

हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा/वीरेन्द्र