दिल्ली-एनसीआर में हटाई गई ग्रैप -3 की पाबंदियां, एक्यूआई में हुआ सुधार
नई दिल्ली, 28 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली-एनसीआर से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) चरण तीन के तहत लगाए गए प्रतिबंध को हटा लिया गया है। मंगलवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने यह जानकारी दी।
राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में सुधार और आगामी दिनों में मौसम के हाल की समीक्षा करते हुए आयोग ने यह फैसला लिया। इससे पहले आयोग ने 18 नवंबर को ग्रैप -4 की पाबंदियां हटाई थीं।
आयोग के मुताबिक मंगलवार को राजधानी दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 312 दर्ज किया गया। यह बेहद खराब श्रेणी में आता है। आगामी कुछ दिनों में बारिश और हवा चलने के कारण मौसम ऐसी ही बने रहने का अनुमान जताया गया है। आयोग ने कहा कि दिल्ली में ग्रैप -1 और ग्रैप -2 की पाबंदियां जारी रहेंगी।
उल्लेखनीय है कि वायु गुणवत्ता सूचकांक खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बाद 2 नवंबर को दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप- 3 की पाबंदियां लागू की गई थीं। इसके तहत बीएस- 3 पेट्रोल और बीएस- 4 डीजल वाले वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लागू किया गया था। इसके साथ ही अनावश्यक निर्माण कार्य पर भी अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी गई थी।
301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ माना जाता है एक्यूआई
दिल्ली के आसपास के इलाकों में एक्यूआई 312 दर्ज किया गया। एक्यूआई शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल