दिल्ली-एनसीआर में हवा और धूप निकलने से सर्दी और प्रदूषण दोनों में आई कमी

 


नई दिल्ली, 24 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को हवा चलने और धूप निकलने से प्रदूषण और ठंड दोनों में कुछ कमी दर्ज की गई। राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम 4 बजे 271 रहा, जो खराब श्रेणी में आता है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आनंद विहार में औसत एक्यूआई 290 दर्ज किया गया, जहां पीएम 2.5 का स्तर अधिकतम 450 और पीएम 10 का स्तर 486 तक पहुंचा। चांदनी चौक में औसत एक्यूआई 302 रहा, जहां पीएम 2.5 का स्तर 406 और पीएम 10 का स्तर 456 दर्ज किया गया। जहांगीरपुरी में औसत एक्यूआई 296 रहा, जिसमें पीएम 2.5 का स्तर 440 और पीएम 10 का स्तर 395 तक पहुंचा। मुंडका में औसत एक्यूआई 293 दर्ज किया गया, जहां पीएम 2.5 का स्तर 472 और पीएम 10 का स्तर 461 रहा। नेहरू नगर में औसत एक्यूआई 303 रहा, जिसमें पीएम 2.5 का स्तर 431 और पीएम 10 का स्तर 370 दर्ज किया गया।

दिल्ली से सटे एनसीआर के शहरों में भी वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही। नोएडा में औसत एक्यूआई 273, गुरुग्राम में 236, ग्रेटर नोएडा में 259, गाजियाबाद में 244 और फरीदाबाद में 216 दर्ज किया गया। चरखी दादरी और हापुड़ में स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर रही, जहां क्रमशः 197 और 192 का स्तर रिकॉर्ड किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है।

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 24 दिसंबर को आसमान साफ रहा और दिन में हवाओं की गति 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा रही, जिससे प्रदूषण में कुछ कमी आई। रात में धुंध छाई रही।

25 दिसंबर को भी आसमान साफ रहने की संभावना है, सुबह कई स्थानों पर हल्की से मध्यम धुंध रहेगी। अधिकतम तापमान 21 से 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहेगा।

26 दिसंबर को आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे और सुबह कई स्थानों पर घनी धुंध की संभावना है। अधिकतम तापमान 19 से 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। हवा की गति दिन में कमजोर रहने से प्रदूषण का असर फिर बढ़ सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर