मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजनाः 780 बुजुर्गों को लेकर 92वीं ट्रेन दिल्ली से द्वारकाधीश के लिए रवाना

 


नई दिल्ली, 29 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत गुरुवार को 780 बुजुर्गों को लेकर 92वीं ट्रेन दिल्ली से द्वारकाधीश के लिए रवाना हुई। यात्रा से पूर्व सभी तीर्थयात्रियों के लिए त्यागराज स्टेडियम में भजन संध्या का आयोजन किया गया। राजस्व मंत्री आतिशी ने यहां पहुंचकर तीर्थ-यात्रियों से मुलाकात की और उन्हें यात्रा टिकट व किट सौंपा।

इस मौके पर राजस्व मंत्री आतिशी ने कहा कि वे दिल्ली के सभी बुजुर्गों की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करना चाहती हैं। मुख्यमंत्री दिल्ली के सभी बुजुर्गों को अपने माता-पिता की तरह मानते हैं और बेटे की भूमिका निभाते हुए दिल्ली के बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि योजना के तहत दिल्ली सरकार यात्रियों को एसी ट्रेन से भेजती है। उनके लिए एसी होटल बुक करवाती है। समय से खाने-पीने और दर्शन की व्यवस्था करवाती है। अबतक दिल्ली से 91 ट्रेनों के माध्यम से 87 हजार से अधिक बुजुर्गों को तीर्थ-यात्रा पर भेजा है। दिल्ली सरकार रामेश्वरम्, द्वारकाधीश, सोमनाथ, नागेश्वरम्, जगन्नाथपुरी, बाबा महाकाल, शिरडी में तमकेश्वरम्, तिरुपति बालाजी, अयोध्या, माता वैष्णोदेवी, पुष्कर, फतेहपुर सिकरी, अमृतसर में स्वर्ण मंदिर, करतारपुर साहिब, मथुरा-वृंदावन और हरिद्वार के दर्शन के लिए भेजती है।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/आकाश