आआपा विधायकों को तोड़ने के आरोपों के खिलाफ भाजपा ने की पुलिस कमिश्नर से जांच की मांग
नई दिल्ली, 30 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के विधायकों को प्रलोभन देकर तोड़ने के आरोप लगाने की जांच की मांग को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की और शिकायत पत्र सौंपा। शिकायत पत्र में भाजपा ने मुख्यमंत्री के आरोपों की जांच एवं अरविंद केजरीवाल, मंत्री आतिशी और विधायक दुर्गेश पाठक एवं दिलीप पांडे पर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।
भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि भाजपा नेताओं पर झूठे आरोप लगाना फिर चुप हो जाना या माफी मांग लेना मुख्यमंत्री केजरीवाल एवं उनके सहयोगियों की पुरानी आदत है। पर इस बार हमने निर्णय लिया है कि अरविंद केजरीवाल के झूठ की पोल खोलेंगे और इसीलिए आज पुलिस कमिश्नर को शिकायत पत्र सौंप कर जांच एवं कानूनी कार्रवाई की मांग की है। रामवीर सिंह विधूड़ी ने कहा कि हम केजरीवाल के इस झूठे आरोप पर चुप नहीं बैठेंगे और दिल्ली की जनता के बीच झूठ को उजागर करने के साथ ही विधानसभा में भी उठायेंगे।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाया था कि कुछ भाजपा नेताओं ने आम आदमी पार्टी के 7 से 21 विधायकों को प्रलोभन देकर तोड़ने का प्रयास किया है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा एवं अन्य नेताओं ने उसी दिन इस आरोप का खंडन कर मुख्यमंत्री को आरोप सिद्ध करने की चुनौती दी थी।
प्रतिनिधिमंडल में वीरेन्द्र सचदेवा के साथ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, सांसद डॉ. हर्षवर्धन, मनोज तिवारी, रमेश विधूड़ी, प्रवेश साहिब सिंह एवं हंसराज हंस, विधायक विजेन्द्र गुप्ता, मोहन सिंह बिष्ट, अनिल बाजपेई, जितेंद्र महाजन एवं अभय वर्मा, पार्टी के प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा, योगेन्द्र चंदोलिया एवं कमलजीत सहरावत और मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर, कार्यालय मंत्री बृजेश राय और अधिवक्ता नीरज शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/संजीव