रक्षा सचिव 30-31 जनवरी को ओमान दौरे पर, द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करेंगे
- ओमान के रक्षा मंत्रालय के महासचिव के साथ करेंगे 12वीं संयुक्त सैन्य सहयोग समिति की बैठक
- द्विपक्षीय संबंध और मजबूत करने के लिए उद्योग सहयोग जैसी नई पहलों की संभावनाएं तलाशेंगे
नई दिल्ली, 29 जनवरी (हि.स.)। रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने 30 और 31 जनवरी को ओमान का दौरा करेंगे। इस यात्रा के दौरान वह ओमान के रक्षा मंत्रालय के महासचिव डॉ. मोहम्मद बिन नसीर बिन अली अल-ज़ाबी के साथ 12वीं संयुक्त सैन्य सहयोग समिति की बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार गिरिधर अरमाने द्विपक्षीय वार्ता के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग की समीक्षा करेंगे तथा द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए उद्योग सहयोग जैसी नई पहलों की संभावना को तलाशेंगे। दोनों नेता साझे हितों वाले क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। यह यात्रा दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग के हर क्षेत्र जैसे कि द्विपक्षीय अभ्यास, स्टाफ वार्ता, प्रशिक्षण के साथ-साथ नए और उभरते क्षेत्रों में रक्षा सहयोग व रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगी।
भारत और ओमान के बीच एक मजबूत और बहुआयामी संबंध है, जो रक्षा और सुरक्षा सहित कई रणनीतिक क्षेत्रों तक फैला हुआ है। दोनों देश रणनीतिक साझेदारी के दृष्टिकोण के तहत काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। संपूर्ण क्षेत्र की शांति और समृद्धि में दोनों देशों के साझा हित हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनीत/दधिबल