असम के मोरीगांव जेल से फरार एक कैदी का शव मिला, चार की तलाश
Oct 14, 2024, 09:23 IST
मोरीगांव (असम), 14 अक्टूबर (हि.स.)। मोरीगांव जिला जेल से शुक्रवार तड़के फरार पांच विचाराधीन कैदी में से एक का शव लहरीघाट के देवागुड़ी झील से बरामद कर लिया गया। अधिकारियों ने सोमवार सुबह बताया कि विचाराधीन कैदी अब्दुल रशीद ने पुलिस से बचने के लिए इस झील में छलांग लगा दी थी।उसके शव को मोरीगांव सदर अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस कहना है कि जेल से भागे अन्य चारों विचाराधीन कैदियों सैफुद्दीन, जियारुल इस्लाम, नूर इस्लाम और मफीदुल रशीद की तलाश कर जा रही है। उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व 20 फुट ऊंची जेल की दीवार फांदने के लिए इन कैदियों ने लुंगी व चादरों का इस्तेमाल किया था। सैफुद्दीन, जियारुल इस्लाम, नूर इस्लाम और मफीदुल रशीद पॉक्सो मामले में जेल में बंद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी