सैन्य सम्मान के साथ हुआ बलिदानी रानू मंगर का अंतिम संस्कार, रो पड़ा पूरा गांव
अलीपुरद्वार, 14 नवंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के कारगिल में बर्फीले तूफान में बलिदान हुए भारतीय सेना के नायक रानू मंगर का मंगलवार को तोर्षा नदी घाट पर सैन्य सम्मान के साथ किया गया। सभी की आंखों में सपूत की शहादत पर आंसू थे।
गोरखा रेजिमेंट की 7/8 बटालियन में कार्यरत रानू मंगर का पार्थिव शरीर जिले के कालचीनी ब्लॉक के दलसिंहपाड़ा गोपाल बहादुर बस्ती में उनके आवास पर लाया गया था, जिससे दलसिंहपाड़ा में शोक का माहौल छा गया। उनके अंतिम दर्शन के लिए राज्यसभा सांसद प्रकाश चिकबराइक, कालचीनी विधायक विशाल लामा, जिला परिषद सदस्य गंगाप्रसाद शर्मा, कालचीनी बीडीओ और सहित स्थानीय लोग मौजूद थे। इसके बाद शव को आवास से तोर्षा नदी घाट ले जाया गया, जहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
जम्मू-कश्मीर के कारगिल में तैनात नायक रानू मंगर 11 नवंबर को आये भयानक बर्फीले तूफान की चपेट में आ गए थे। 12 नवंबर को उनके परिवार को रानू मंगर के बलिदान होने की खबर दी गई। बलिदानी रानू मंगर अपने पीछे माता-पिता, पत्नी, दो बच्चे और एक भाई को छोड़ गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/गंगा/सुनीत