डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति का दो दिवसीय चिन्तन यज्ञ इंदौर में एक जुलाई से

 


- संघ के सरकार्यवाह और द केरला स्टोरी फिल्म निर्देशक के होंगे मुख्य उद्बोधन

इंदौर, 30 जून (हि.स.)। । डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय चिन्तन यज्ञ का आयोजन रविवार एक जुलाई से आरंभ होकर सोमवार दो जुलाई तक चलेगा। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के डेली कालेज सभागृह में उक्त आयोजन सायं छह बजे से आरंभ हो जाएगा ।

इस संबंध में मालवा प्रांत प्रचार प्रमुख विनय दीक्षित द्वारा बताया गया कि व्याख्यान माला के पहले दिन एक जुलाई को ''सिने जगत की समाज परिवर्तन में भूमिका'' विषय पर फिल्म द केरला स्टोरी के निदेशक सुदीप्तो सेन का मुख्य वक्तव्य रहेगा। इसी कड़ी में व्याख्यान माला के दूसरे दिन दो जुलाई सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले का मुख्य व्याख्यान है। वे ''शिवराज्याभिषेक का संदेश'' पर अपना उद्बोधन देंगे। उक्त व्याख्यान माला में आयोजन समिति द्वारा शहर के प्रबुद्ध जनों को आमंत्रित किया गया है ।

हिन्दुस्थान समाचार/ मयंक/जितेन्द्र