उज्जैन में बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे रेमो डिसूजा और टेरेंस लुईस, परिवार के साथ नंदी हाल में लगाया ध्यान

 


उज्जैन, 17 अगस्त (हि.स.)। बॉलीवुड के डांस मास्टर और रियलिटी शो डांस प्लस के जज और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा पत्नी लिजेल डिसूजा और इंडियाज बेस्ट डांसर के जज टेरेंस लुईस ने शनिवार काे बाबा महाकाल के दर्शन किए। वे तड़के होने वाली भस्म आरती में शामिल हुए और बाबा का आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर बाबा का ध्यान लगाया और दर्शन लाभ लिया।

रेमो डिसूजा सपरिवार और टेरेंस लुईस के साथ शनिवार काे महाकाल मंदिर दर्शन करने पहुंचे। अल सुबह होने वाली भस्म आरती में सभी नंदी हाल में करीब दो घंटे तक बैठकर भगवान की आरती में शामिल हुए। रेमो पत्नी और बच्चों के साथ दर्शन करने पहुंचे थे। भस्म आरती के बाद रेमो डिसूजा ने कहा कि एक अलग ही अनुभव महसूस की है। भस्म आरती मैंने पहली बार देखी है, महाकाल के दर्शन इस तरह से भव्‍य स्‍वरूप में होंगे कभी सोचा नहीं था, ना कभी इस प्रकार का परम आनन्‍द पहले महसूस किया था। बहुत अच्छा लग रहा है।

रेमो की पत्नी लिजेल ने कहा कि एक अलग ही अनुभव और फीलिंग है जो आप बोल नहीं सकते सिर्फ महसूस कर सकते हैं। यहाँ का अलग ही वायब्रेशन है जो हमने सुना था, आज हमने अनुभव किया है। टेरेंस लुईस ने भी महाकाल दर्शन के बाद कहा कि सुकून महसूस किया, शक्ति महसूस की, शायद आरती की वजह से और भस्म की वजह से यहाँ यह सब अनुभव किया।

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे / डॉ. मयंक चतुर्वेदी / पवन कुमार