बिना चर्चा और बहस के अहम विधेयकों का पास होना चिंताजनक : खड़गे

 


नई दिल्ली, 21 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार बिना चर्चा कराए अहम विधेयकों को पास करवा रही है। यह देश के लिए चिंता की बात है। कांग्रेस और आईएनडीआईए के घटक दल सरकार के इस रवैये का विरोध भी कर रहे हैं।

खड़गे ने गुरुवार को कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के दौरान कहा कि बिना चर्चा और बहस के अहम विधेयकों को मनमाने ढंग से पास कराने के लिए लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है । संसद को सत्ता पक्ष के प्लेटफार्म के रूप में बदलने का षड्यंत्र चल रहा है। मौजूदा संसद सत्र में अब तक दोनों सदनों से हमारे आईएनडीआईए गठबंधन के 143 सांसदों का जिस तरह निलंबन किया गया है, वो दुर्भाग्यपूर्ण है।

खड़गे ने कहा कि लोकसभा चुनाव हमारे सामने है। हमें हर मोर्चे पर तैयार रहना होगा। इस दिशा में पार्टी ने कई कदम उठाए हैं। हमें समान विचारों वाले साथियों से समन्वय बनाते हुए अधिक से अधिक सीटों पर जीत हासिल करनी है। हमने पांच सदस्यों वाली एक नेशनल अलायंस कमेटी गठित की है। जो अन्य दलों के साथ गठबंधन की रूप-रेखा तय करेगी। लोक सभा की तैयारियों के मद्देनज़र लगभग 24 राज्यों के साथ समीक्षा बैठक हो चुकी है। हम लोक सभा सीटों पर जल्द ही कोऑर्डिनेटर भी नियुक्त करेंगे।

खड़गे ने कहा कि कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस पर 28 दिसंबर को नागपुर में हम विशाल रैली करने जा रहे हैं। वहां से एक नया संदेश जाएगा, रैली ऐतिहासिक होगी, मैं ऐसी कामना करता हूं।

खड़गे ने कहा कि वह प्रस्ताव रखते हैं कि राहुल गांधी पूर्व से पश्चिम की ओर दूसरे चरण की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकालें, क्योंकि पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता लंबे समय से यह मांग कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/दधिबल