कस्टम्स ने मुंबई एयरपोर्ट पर 8 करोड़ रुपये से अधिक का मारिजुआना जब्त किया

 


मुंबई, 20 अक्टूबर (हि.स.)। सीमा शुल्क विभाग की टीम ने मुंबई एयरपोर्ट पर बैंकाक से आए यात्री के पास से 8,909 ग्राम मारिजुआना जब्त किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। बरामद मारिजुआना की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 8 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस मामले की गहन छानबीन कस्टम की टीम कर रही है।

कस्टम सूत्रों ने रविवार को बताया कि मुंबई एयरपोर्ट पर शनिवार को बैंकाक की फ्लाईट से आया एक यात्री संदिग्ध हालत में दिखा। इसलिए कस्टम अधिकारियों ने उसे रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान यात्री के सामान में खिलौने और खाद्य पदार्थ के डिब्बों में 8,909 ग्राम मारिजुआना मिली। कस्टम ने इसे बरामद कर लिया और यात्री को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की गहन छानबीन कम्टम की टीम कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव