कस्टम ने मुंबई एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया
- कस्टम ने तीन दिन में 8.07 करोड़ रुपये मूल्य का 15.89 किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया
मुंबई, 04 मार्च (हि.स.)। सीमा शुल्क विभाग (कस्टम) की टीम ने मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार को दुबई से आ रहे एक व्यक्ति को 215.00 ग्राम सोने, रोडियम सिक्के और आईफोन सहित गिरफ्तार किया है। कस्टम ने तीन दिनों के भीतर तेरह अलग-अलग मामलों में लगभग 8.07 करोड़ रुपये मूल्य का 15.89 किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया है।
कस्टम सूत्रों के अनुसार विभाग की टीम को दुबई से मुंबई आ रहे एक संदिग्ध यात्री के बारे में गोपनीय जानकारी मिली थी। इस पर दुबई से आए संदिग्ध यात्री की तलाशी ली गई तो उसके पास से 24 कैरेट सोने के आभूषणों के पांच टुकड़े, तीन रोडियम-प्लेटेड सिक्के और तार के कटे हुए टुकड़े मिले, जिनका कुल वजन 215.00 ग्राम था। इसके साथ ही उसके कब्जे से दो आईफोन (प्रो 128 जीबी) भी बरामद किए गए। इसके बाद यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया।
कस्टम सूत्रों ने बताया कि उन्होंने तीन दिनों के भीतर तेरह अलग-अलग मामलों में लगभग 8.07 करोड़ रुपये मूल्य का 15.89 किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया है। सोना यात्रियों के शरीर पर छुपाए गए कपड़ों और चेक-इन बैग के कोने की पाइपिंग सहित विभिन्न छिपने के स्थानों में पाया गया था। इन सभी मामलों की गहन छानबीन की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत