अरनिया सेक्टर की सभी छह बॉर्डर आउटपोस्ट पर पाकिस्तान और भारत दोनों तरफ से गोलीबारी, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाई अलर्ट
Oct 26, 2023, 22:26 IST
जम्मू, 26 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू के अरनिया सेक्टर की सभी छह बॉर्डर आउटपोस्ट पर पाकिस्तान और भारत दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है। आतंकी घुसपैठ की आशंका के चलते बीएसएफ पाकिस्तानी रेंजर्स को करारा जवाब दे रही है। पूरी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाई अलर्ट कर दिया गया है।
इसी बीच बीएसएफ की तरफ से रिहायशी क्षेत्र को बिजली बंद करने का आदेश दिया गया है और लोगों को घरों के अंदर रहने के लिए कहा गया है। बॉर्डर के साथ गांव में भी गोलियों की आवाज सुनाई दे रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/आकाश