दस करोड़ की हेरोइन के साथ दो आरोपित गिरफ्तार

 


नई दिल्ली, 31 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस टीम ने दो अलग-अलग अभियानों में दो आरोपिताें को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2.034 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 करोड़ रुपये से अधिक आंकी जा रही है। पुलिस ने हेरोइन की सप्लाई में इस्तेमाल एक स्कूटी और छह मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।

क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त हर्ष इंदौरा ने बुधवार को बताया कि इंद्रपुरी निवासी अंशुल राणा दिल्ली-एनसीआर में भारी मात्रा में हेरोइन की सप्लाई कर रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने द्वारका सेक्टर-08 स्थित क्वींस वैली स्कूल के पास छापा मारकर उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके बैग से 2.034 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान सामने आया कि अंशुल राणा को यह हेरोइन मादीपुर निवासी गंगा प्रसाद उर्फ विक्की सप्लाई करता था, जो इसे बरेली से मंगवाता था। तकनीकी निगरानी के जरिए पुलिस ने गंगा प्रसाद की लोकेशन लक्ष्मी नगर में ट्रेस की और छापेमारी कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपितों ने कबूल किया कि वे संगठित गिरोह के तौर पर काम कर रहे थे। गंगा प्रसाद बरेली से थोक में हेरोइन लाकर अंशुल राणा को देता था, जो आगे इसे दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न इलाकों में रिटेल नेटवर्क के जरिए सप्लाई करता था।

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक गंगा प्रसाद उर्फ विक्की पहले भी एनडीपीएस एक्ट, आईपीसी और आबकारी अधिनियम के मामलों में संलिप्त रह चुका है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी