त्रिपुरा : क्रिकेटर मयंक अग्रवाल को अस्पताल से मिली छुट्टी, बेंगलुरु के लिए रवाना

 


अगरतला, 31 जनवरी (हि.स.)। क्रिकेटर मयंक अग्रवाल को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। बुधवार की दोपहर करीब दो बजे अगरतला के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे मयंक की डॉक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद छुट्टी दे दी है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मयंक सीधे एमबीबी एयरपोर्ट पहुंचे और बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए।

दरअसल, कर्नाटक रणजी टीम मंगलवार को दोपहर की फ्लाइट में अगरतला से रवाना हो रही थी। तभी विमान में सवार होने के बाद टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल की अचानक तबीयत खराब हो गई। बताया गया कि विमान में चढ़ने और सीट पर रखी बोतल से पानी पीने के बाद मयंक ने गले में गंभीर खराश और खुजली महसूस की। गले की खराश बढ़ने पर टीम मैनेजर ने मयंक को विमान से उतार कर अगरतला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मयंक के अस्पताल पहुंचने की खबर मिलने पर त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन और राज्य पुलिस के शीर्ष अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे। बुधवार सुबह डॉक्टरों ने सारे टेस्ट करने के बाद मयंक अग्रवाल को कुछ सलाह और नुस्खे के साथ डिस्चार्ज कर दिया।

हिदुस्थान समाचार/समीप/अरविंद/सुनील