इजरायली हमले के विरोध में माकपा का प्रदर्शन, केरल के मुख्यमंत्री भी हुए शामिल

 


नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (हि.स.)। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और अन्य वरिष्ठ माकपा नेता ने गाजा पर इजरायल के हमलों के विरोध में दिल्ली में एकेजी भवन के बाहर प्रदर्शन किया।

माकपा के सोशल मीडिया के अनुसार पोलित ब्यूरो और सीसी सदस्यों ने साम्राज्यवादी संयुक्त राज्य अमेरिका के समर्थन से काम कर रहे इजरायली बलों द्वारा गाजा में नरसंहार एवं आक्रामकता को समाप्त करने का आह्वान करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। हम इजराइल-फिलिस्तीन पर संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का समर्थन करते हैं।”

इस दौरान माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने गाजा पट्टी में इज़राइली हमलों को बर्बर बताया और तत्काल इन्हें रोके जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि संघर्ष में अब तक आठ हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और मलबे के नीचे कई शव पड़े हैं। दूसरी ओर केरल के मुख्यमंत्री विजयन ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार इजरायल का समर्थन कर रही है। पार्टी का आज का प्रदर्शन फिलिस्तीनियों पर इजरायल के अमानवीय नरंसहार के खिलाफ है। उन्होंने आश्चर्य जताया कि संयुक्त राष्ट्र में भारत ने फिलिस्तीन के पक्ष में आए प्रस्ताव में वोट नहीं किया।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/पवन