मल्लिकार्जुन खडगे ने किया महाराष्ट्र में इंडी आघाड़ी को 46 सीटें मिलने का दावा

 


मुंबई, 18 मई (हि. स.)। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने शनिवार को मुंबई में कहा कि देश की जनता भाजपा की तोड़फोड़ से नाराज हो गई है। इसका असर देश में चल रहे लोकसभा चुनाव में देखने को मिल रहा है। मल्लिकार्जुन खडगे ने दावा किया कि महाराष्ट्र में इंडी आघाड़ी को 48 में से 46 सीटें मिलने वाली हैं।

मल्लिकार्जुन खडगे होटल ग्रैंड हयात में इंडी आघाड़ी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार, शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि देश की जनता भाजपा की गतिविधियों, तोड़फोड़ की नीति से नाराज है। इंडी आघाड़ी भाजपा की तोड़फोड़ नीति और अत्याचारी कुप्रबंधन के खिलाफ लड़ रहा है। खडगे ने भरोसा जताया कि इंडी अघाड़ी को महाराष्ट्र की 48 में से 46 सीटें मिलेंगी और वह देश में सरकार बनाएगी।

मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 30 लाख सरकारी नौकरियों, महालक्ष्मी योजना के तहत गरीब महिलाओं को 1 लाख रुपये प्रति वर्ष देने, 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा, कृषि पर जीएसटी हटाने, ऋण माफी, जीएसटी के स्थान पर एक ही दर की नया सीधा जीएसटी लागू करने की गारंटी दी है। खडगे ने यह भी कहा कि खाद्य सुरक्षा कानून के मुताबिक गरीबों को हर महीने 10 किलो अनाज मुफ्त दिया जाएगा। एक सवाल के जवाब में मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि मोदी का आरोप है कि कांग्रेस सत्ता में आई तो अयोध्या में राम मंदिर को ढहा देगी, यह लोगों के बीच भ्रम पैदा करने की कोशिश है। बुलडोजर कल्चर कांग्रेस का नहीं भाजपा का है और कांग्रेस ऐसा कुछ नहीं करेगी।

इस मौके पर राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि यह सच नहीं है कि अघाड़ी सरकार आने पर 10 किलो मुफ्त अनाज देने की योजना मोदी की योजना पर आधारित है। देश में डॉ. मनमोहन सिंह सरकार खाद्य सुरक्षा कानून लेकर आई और यह योजना उसी के तहत है। भारत खाद्यान्न के मामले में आत्मनिर्भर है और गेहूं उत्पादन में दुनिया में दूसरे स्थान पर है। पवार ने बताया कि यह योजना यूपीए सरकार लाई थी।

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कुछ दिन पहले कहा था कि देश में एक ही पार्टी रहेगी। अब एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में नड्डा का कहना है कि भाजपा आत्मनिर्भर हो गई है और अब उन्हें आरएसएस की जरूरत नहीं है। यानी राजनीतिक जन्म देने वाले संघ को भाजपा खत्म करने जा रही है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि आरएसएस का 100वां साल खतरे में है और भाजपा आरएसएस पर प्रतिबंध भी लगा सकती है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि 4 जून को देश का जुमला उत्सव खत्म हो जाएगा और अच्छे दिन की शुरुआत होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत